




राइजिंग स्टार ऑफ ब्रिलियंस पर्सनालिटी अवार्ड का आयोजन। भिवंडी के ,लेट हाजी अल्लाह दीया अंसारी फाउंडेशन ,ने अपना दूसरा वार्षिक कार्यक्रम राइजिंग स्टार ऑफ ब्रिलियंस पर्सनालिटी अवार्ड का का आयोजन रंगशारदा ऑडिटोरियम बांद्रा मुंबई में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीफ गेस्ट के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मशहूर नेता BCCI treasurer श्री एडवोकेट आशीष शेलार जी और वक्फ बोर्ड के मेंबर खालिद बाबू कुरैशी जी ,मिस्टर वसीम खान बीजेपी और और धड़क कामगार के संस्थापक श्री अभिजीत राणे जी , FWICE के संस्थापक माननीय श्री बी एन तिवारी जी , और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री यश पाल शर्मा जी ,जो बॉलिवुड क्षेत्र से संस्था के मुख्य अतिथि थे , यशपाल शर्मा जी ने अपने प्रेम , मेहनत और अच्छे स्वभाव से इस प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया संस्था श्री यशपाल जी की आभारी है और रहेगी , फिल्म अभिनेता श्री पृथ्वी जी फिल्म (दिल का क्या कुसूर) अभिनेता श्री जूनियर महमूद जी फिल्म अभिनेता श्री अली खान जी , अभिनेता श्री इश्तियाक खान जी, अभिनेता श्री सुब्रत दत्ता जी को उनकी फिल्म गुठली के लिए अभिनेत्री श्रीमती गरिमा अग्रवाल जी (मेरठ) , सीनियर जर्नलिस्ट फिल्म डायरेक्टर श्री रामकमल मुखर्जी जी को उनकी बेहतरीन शॉर्ट फिल्म ,एक दुआ ,,के लिए प्रोड्यूसर शैलेंद्र कुमार जी को ,Cakewalk film के लिए,एक्टर गोपी भल्ला( FIR) सीरियल ,,श्री पंकज बेरी जी (तेनालीराम ) , मशहूर पॉलिटीशियन इंडियन एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर जी को भी इन्वाइट किया गया , प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी जी, प्ले बैक फि मेल सिंगर रत्न दास जी , तहज़ीब असर जी सीईओ (DESIHOME) इवेंट , श्री चांद सेठ जी CMD (SOS Nitelife) event company , पी आर श्री प्रसून बक्शी जी , फिल्म डायरेक्टर जैनी सरकार जी , फैमस फैशन डिजाइनर प्रोड्यूसर शुभ मल्होत्रा जी, डायरेक्टर श्री दीपायन मण्डल जी,अभिनेता श्री रोहित चौधरी जी, अभिनेता श्री करण सिंह छाबरा जी, फिल्म प्रोड्यूस दीपक दीवान जी , एक्ट्रेस प्रतिभा सुमन्न यशपाल शर्मा जी , अभिनेता श्री अमित पहल जी , श्री राजेंद्र भाटिया जी , राजेंद्र गौतम जी , राजेश कुमार धुरिया जी , हितेश शर्मा जी , नवीन कुमार जी , एक्ट्रेस सुमित्रा हुड्डा पेडणेकर जी जो मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर जी की मां भी हैं , इन सितारों को हरियाणा के इतिहास के एक स्तंभ स्वर्गीय दादा लखमी चन्द जी के जीवन और उनके संदेश को एक फिल्म दादा लखमी के जरिए हरियाणा और देश की नई जनरेशन को एक बड़ा मेसेज देने का काम किया ,जिसके लिए डायरेक्टर एक्टर श्री यशपाल शर्मा जी और उनकी टीम को अवार्ड से नवाजा गया , एक्ट्रेस भूमि पेंडनेकर जी के नही होने पर भूमि पेडणेकर जी के लिए भी एक अवार्ड बनाया गया था
जो टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म के लिए था वो अवार्ड उनकी माता जी ma,am , सुमित्रा हुड्डा पेंडनैकर जी को दे कर सम्मानित किया गया , फिल्म दादा लखमी टीम , के साथ-साथ आने वाली हिंदी फीचर फिल्म बूंद a blue Diamond की टीम के कई सितारों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया , साउथ की प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन RRR राजामोली टीम के एक्टर श्री रंजीत जगमोहन खन्ना जी और फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए दूसरे बहुत से हस्तियों को राइजिंग स्टार ऑफ ब्रिलियंस पर्सनालिटी अवार्ड देखकर उनकी मेहनत हिम्मत हौसले और योग्यताओं को स्वीकार करते हुए यह अवार्ड देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई, इस कार्यक्रम के संयोजक व संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री जियाउल हसन मुबारक हुसैन अंसारी जी भिवंडी जो नेहटौर (बिजनौर ) से हैं ,ने बताया कि संस्था का मकसद ऐसे मेहनती लोगो को प्रोत्साहन करना है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में मेहनत कर अपने समाज अपने शहर ,अपने जिले अपने राज्य ,अपने देश के लोगों को गर्व महसूस करने का काम किया है और काम कर रहे है और यह अवार्ड के साथ-साथ कुछ दूसरे स्पेशल अवार्ड दिए गए जिसमें 7 लोगों को फखरे बिजनौर के अवार्ड के लिए चुना गया था जिसमें ट्रॉफी के साथ साथ रजत मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें बड़े मियां रेस्टोरेंट मुंबई , मोहम्मद हनीफ अंसारी जी चांद फिश एक्सपोर्ट कंपनी (फजलपुर) ,मिस्टर असलम किरतपुर जी ,उर्दू हिंदुस्तान डेली न्यूज़ पेपर के चीफ एडिटर श्री सरफराज आरज़ू जी ,, एक्टर श्री यशपाल शर्मा जी , चीफ गेस्ट श्री Advocate आशीष शेलार जी BCCI treasurer, श्री नासिर अंसारी जी को फख्र ए बिजनौर के अवार्ड से सम्मानित किया गया , बिजनौर इसके अलावा फखरे एल हदफ के नाम से श्री मोहम्मद अली अंसारी कोहिनूर बेकरी ( फरीदपुर ) श्री जुनैद अंसारी मुंब्रा (सियोहारा ), समाजसेवक श्री फजलुर्हमान अंसारी जी (नूरपुर )वसीम कुरैशी जी प्रेसिडेंट AWAAZ Foundation नजीबाबाद , अब्दुल जब्बार अंसारी (नेहटोर) , मोहम्मद नवेद अंसारी जी किरतपुर ,हाजी सरफराज अंसारी ,नगीना ,के साथ साथ बिजनौर के दूसरे मेहमानो के अलावा कई क्षेत्रों के साथ साथ बॉलिवुड से जुड़ी शख्सियत को करीब ६0 रजत पदक और ८० मेहमानो को खूबसूरत ट्रॉफी शॉल दे कर सम्मानित किया गया, , बॉलिवुड के जाने माने सीनियर जर्नलिस्ट श्री सुहैल फकरुद्दीन फिदई जी , को उनकी बेबाक और खूबसूरत पत्रकारिता के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया , लेट हाजी अल्लाह दिया अंसारी फाउंडेशन के जिला ठाणे इंचार्ज अध्यक्ष श्री जयराम दास प्रताप राय खत्री जी उल्हासनगर , श्री तनवीर नासिर जोड़ जी बीजेपी पुणे , और मुंबई के प्रसिद्ध बीजेपी लीडर श्री हाजी अराफात शेख जी , मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता मशहूर एनजीओ भामला फाउंडेशन के संस्थापक श्री आसिफ भामला जी , ब्राइट एडवरटाइजिंग कंपनी के जर्नल मैनेजर श्री विजू एस नायर जी ब्राइट एडवरटाइजिंग कंपनी के सीईओ एमडी श्री योगेश लखानी जी इन सब हस्तियों का प्रोग्राम को सफल बनाने में एक बड़ा योगदान रहा , कार्यक्रम में शैक्षणिक व्यावसायिक साहित्य अभिनय और राजनीतिक क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया गय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जियाउल हसन अंसारी जी ने बताया किए संस्था विधवाओं अनाथो की मदद करने शिक्षा को बढ़ावा देने लड़कियों के लिए सिलाई केंद्र और कंप्यूटर शिक्षा जैसे उद्देश्य को लेकर चल रही है और विशेषकर गरीब लोगों की बेटियों के सामूहिक विवाह कराना बड़ा उद्देश्य है , प्रोग्राम शानदार तरीके से संपन्न हुआ , कार्यक्रम के अंत मे जीशान जियाउल हसन अंसारी अदनान जियाउल हसन अंसारी , डॉक्टर अब्दुल हमीद अंसारी khadipar , मोहम्मद इमरान शैख Lab khadipar , श्रीमति अफरोज अंसारी , ट्रेज़र L HADAF , Mohd HAMZA Ansari , secretary L HADAF , Mr Rizwan ansari ji mumbra , Mr Mahendra Mukhiya ji khadipar , संस्था के मेंबर्स , ने सारे मेहमानों को धन्यवाद और उनके सारे Awardees को शुभकामनाएं दी ,